UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी (SP) ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच, नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार (3 मई) को OBC चेहरा डॉ. आशुतोष वर्मा का भी SP ने नामांकन करा दिया है। बताया जा रहा है कि रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ अड़चनों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने आशुतोष वर्मा का भी नामांकन दाखिल कराया है।