Get App

Lok Sabha Election 2024: सपा को बड़ा झटका! लखनऊ से उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा का खारिज हो सकता है पर्चा

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है। लखनऊ मध्य से मौजूदा सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था

Akhileshअपडेटेड May 03, 2024 पर 4:51 PM
Lok Sabha Election 2024: सपा को बड़ा झटका! लखनऊ से उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा का खारिज हो सकता है पर्चा
Lok Sabha Election 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ से उम्मीदवार बदल सकते हैं

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी (SP) ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच, नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार (3 मई) को OBC चेहरा डॉ. आशुतोष वर्मा का भी SP ने नामांकन करा दिया है। बताया जा रहा है कि रविदास मेहरोत्रा के दाखिल किए गए नामांकन में कुछ अड़चनों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने आशुतोष वर्मा का भी नामांकन दाखिल कराया है।

डॉ. आशुतोष वर्मा (Dr. Ashutosh Verma) का अतिरिक्त नामांकन लखनऊ लोकसभा सीट से करवाया गया है। अब लखनऊ से सपा के दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है। खबरों की मानें तो पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा (Ravidas Mehrotra) का पर्चा खारिज हो सकता है।

समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा का पर्चा खारिज होने की स्थिति में दूसरे विकल्प के तौर पर डॉ आशुतोष वर्मा को मैदान में उतारा है। लखनऊ मध्य से मौजूदा सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। मेहरोत्रा पार्टी कार्यकर्ताओं के एक जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।

सपा को हो सकता है बड़ा नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें