Get App

Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- जो भी होगा, अच्छा होगा

Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "आगे जो भी होगा, अच्छा होगा।" उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और क्या वह बिहार के आरा से चुनाव लड़ना चाहेंगे, उन्होंने कहा, "यह तो समय ही बताएगा। कुछ भी होगा, तो मैं आप सभी से साझा करूंगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 04, 2024 पर 9:17 PM
Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- जो भी होगा, अच्छा होगा
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान करने के बाद जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह

Lok Sabha Elections 2024: भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से मना करने के अगले दिन सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और कहा कि आगे जो भी होगा, वह अच्छा होगा। सिंह ने राजधानी में नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की। BJP ने शनिवार को सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने कहा कि कहा कि वह ‘किसी कारणवश’ आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "आगे जो भी होगा, अच्छा होगा।" उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और क्या वह बिहार के आरा से चुनाव लड़ना चाहेंगे, उन्होंने कहा, "यह तो समय ही बताएगा। कुछ भी होगा, तो मैं आप सभी से साझा करूंगा।"

वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सिंह ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) न लड़ने के अपने फैसले का अभी तक कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि, उन्हें उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनकी आलोचना की थी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पवन सिंह के कई गाने फूहड़ हैं और उनमें महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें