MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Highlights: मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में आज यानी सोमवार (13 मई) को 8 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो गया है। मध्य प्रदेश की इन लोकसभा सीटों के लिए हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच संविधान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच हुई। इसके लिए 18,007 मतदान केंद्र बनाए गए थे। आम चुनाव के पहले तीन चरणों में एमपी की 29 सीटों में से 21 पर मतदान समाप्त हो चुका है।