Mumbai Loksabha Seats: मुंबई में कुल छह लोकसभा सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने इन सभी सीटों को जीता था। हालांकि तब से महाराष्ट्र की राजनीति काफी बदल गई है। शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) दो फाड़ हो गई हैं। इससे राज्य की मुख्य पार्टियों की संख्या अब 4 से बढ़कर 6 हो गई है। इसके अलावा इस बार प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने ओवासी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर 2019 में मोदी की खुलकर आलोचना करने वाले राज ठाकरे, इस बार उनके साथ हैं।