Get App

Haryana Opinion Poll: जाटलैंड में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप, हरियाणा में विपक्ष के लिए सीट कोनी

Haryana Lok Sabha Elections Opinion Poll: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा से BJP के लिए अच्छी खबर आती दिख रही है। News18 के ओपिनिय पोल में राज्य की सभी सीटें BJP के खाते में जाती दिखाई दे रहा है। वो भी ऐसे समय में जब हाल ही में राज्य में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 13, 2024 पर 11:13 PM
Haryana Opinion Poll: जाटलैंड में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप, हरियाणा में विपक्ष के लिए सीट कोनी
Haryana Opinion Poll: जाटलैंड में BJP कर सकती है क्लीन स्वीप, हरियाणा में विपक्ष के लिए सीट कोनी

Haryana Opinion Poll: News18 के मेगा ओपिनियन पोल (Opinion Poll) के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में हरियाणा (Haryana) राज्य में जबरदस्त जीत हासिल करने का अनुमान है। भगवा पार्टी को आगामी संसदीय चुनावों में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने की उम्मीद है। वर्तमान में BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन का असर सभी 10 लोकसभा सीटों पर नजर आ रही है। राज्य का राजनीतिक माहौल 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है।

News18 के मेगा ओपिनियन पोल (Mega Opinion Poll) की मानें, तो जाटलैंड में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को राज्य के सभी 10 सीटों पर जीत मिलने की संभावन है। साथ ही NDA को हरियाणा में 62% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।

वहीं दूसरी तरफ इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन को खाली हाथ ही रहना पड़ सकता है। हालांकि, उन्हें 29% वोट मिलने की संभावना।

लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे में कथित मतभेदों को लेकर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की JJP के सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर निकलने के बाद हरियाणा राजनीतिक संकट में फंस गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें