Mimi Chakraborty resigns: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है। राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती (TMC MP Mimi Chakraborty resigns) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को लोकसभा से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। प्रोटोकॉल के मुताबिक, लोकसभा सांसद को इस्तीफा स्पीकर को सौंपना होता है।