Get App

UP Lok Sabha Polls: अखिलेश यादव और डिंपल की 21 साल की बेटी ने मैनपुरी सीट को बनाया खास, लंदन में पढ़ने वाली अदिति मां के लिए मांग रहीं वोट्स

अदिति यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पढ़ती हैं। वह दो महीनों की छुट्टी पर भारत आई हैं। वह एक सीनियर नेता की तरह पूरा दिन मतदाताओं के बीच बिताती हैं। वह लोगों खासकर युवाओं और महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करती हैं। यादव बेल्ट के तहत आने वाली मैनपुरी सीट के मतदाताओं का कहना है कि अदिति ने इस बार के चुनाव को खास बना दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2024 पर 1:01 PM
UP Lok Sabha Polls: अखिलेश यादव और डिंपल की 21 साल की बेटी ने मैनपुरी सीट को बनाया खास, लंदन में पढ़ने वाली अदिति मां के लिए मांग रहीं वोट्स
अदिति न सिर्फ मैनपुरी के वोटर्स के बीच जाती हैं, उनका हालचाल पूछती हैं बल्कि वह चारा मशीन चलाने की कोशिश कर यह जताने की कोशिश करती हैं वह पूरी तरह जमीन से जुड़ी हैं।

उत्तर प्रदेश की यादव बेल्ट के तहत आने वाले मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में आजकल 'घर की बिटिया' खूब चर्चा में है। मैनपुरी सीट से डिंपल यादव समाजवाटी पार्टी की उम्मीदवार हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव यहां की सांसद हैं। अखिलेश और डिंपल की बेटी अदिति अपनी मां के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में प्रचार कर रही हैं। वह वोटर्स से अपनी मां को वोट देने की अपील कर रही हैं। 21 साल की अदिति लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पढ़ती हैं। वह दो महीने की छुट्टियों में भारत आई हैं।

लंदन में राजनीति की पढ़ाई करती हैं अदिति

अदिति की मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में मौजूदगी इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय है। लंदन में राजनीति और इंटरनेशनल रिलेशंस की उनकी पढ़ाई इस चुनाव प्रचार में उनके कितने काम आ रही है, यह फिलहाल बताना मुश्किल है। लेकिन, उनकी अपील वोटर्स को खूब पसंद आ रही है। अदिति कहती हैं, "मैं आपलोगों के बीच आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। SP ने हमेशा किसानों और गरीब वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी है। इसलिए मैं मैनपुरी के लोगों को 7 मई को सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करती हूं।"

अदिति ने इस चुनाव को बना दिया है खास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें