Wealth Redistribution Debate: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लगातार अपने चुनावी जनसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र कर आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस भारत के नागरिकों की संपत्ति को छीनकर गरीबों में बांट देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची है। इस बीच अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) का एक बयान सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने अमेरिका का जिक्र करते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है जो कांग्रेस के गले की फांस बन गई है।