Get App

Adani Group पर लगाया 15 हजार करोड़ का दांव, अब टूटने लगे GQG Partners के शेयर

Adani investor GQG Partners : फ्लोरिडा बेस्ड कंपनी ने 66.2 करोड़ डॉलर में अदाणी एंटरप्राइजेस में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके अलावा, 64 करोड़ डॉलर में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 4.1 फीसदी, 23 करोड़ डॉलर में अदाणी ट्रांसमिशन की 2.5 फीसदी और 34 करोड़ डॉलर मे अदाणी ग्रीन एनर्जी की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 03, 2023 पर 11:13 AM
Adani Group पर लगाया 15 हजार करोड़ का दांव, अब टूटने लगे GQG Partners के शेयर
Adani Group investor GQG Partners : 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद जीक्यूजी पार्टनर्स के जरिये अदाणी ग्रुप में पहला बड़ा निवेश हुआ है

Adani investor GQG Partners : अदाणी ग्रुप की कंपनियों में भारी भरकम निवेश की खबर से बाद जीक्यूजी पार्टनर्स इंक को तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार, 3 मार्च को जीक्यूजी पार्टनर्स इंक की ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कंपनी की तरफ से एक दिन पहले ही मुश्किलों से जूझ रहे अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों में 1.87 अरब डॉलर से ज्यादा निवेश की खबर सामने आई है। अदाणी ग्रुप की तरफ से एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया कि फ्लोरिडा बेस्ड कंपनी ने 66.2 करोड़ डॉलर में अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

3 फीसदी से ज्यादा टूटे जीक्यूजी के शेयर

इसके अलावा, 64 करोड़ डॉलर में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 4.1 फीसदी, 23 करोड़ डॉलर में अदाणी ट्रांसमिशन की 2.5 फीसदी और 34 करोड़ डॉलर मे अदाणी ग्रीन एनर्जी की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें