Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों की उड़ान आज भी जारी है। अमेरिकी एजेंसी ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के आरोपों को प्रासंगिक नहीं पाया तो शेयरों की बल्ले-बल्ले हो गई। सबसे अधिक तेजी तो अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में आई जो अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में आई जो इंट्रा-डे में 19% उछल गया। एक कारोबारी दिन पहले यह 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया था। अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं। शेयरों की तेजी के से इन कंपनियों का कुल मिलाकर मार्केट कैप 14.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।