Get App

Adani Group Stocks पर एक्सपर्ट्स का भरोसा कायम, इन शेयरों पर Madhu Kela और Samir Arora ने लगाया है दांव

Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से अदाणी ग्रुप के शेयर काफी हद तक उबर चुके हैं। कुछ शेयर अभी भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के पहले के भाव से नीचे हैं यानी अभी उबर नहीं पाए हैं। हालांकि दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा और मधुसूदन केला इस पर दांव लगाए हुए हैं। चेक करें उन्होंने किन शेयरों में पैसा लगाया हुआ है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 10:40 AM
Adani Group Stocks पर एक्सपर्ट्स का भरोसा कायम,  इन शेयरों पर Madhu Kela और Samir Arora ने लगाया है दांव
Adani Group की 10 कंपनियां लिस्टेड हैं और इसमें से 8 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है।

Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से अदाणी ग्रुप के शेयर काफी हद तक उबर चुके हैं। कुछ शेयर अभी भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के पहले के भाव से नीचे हैं यानी अभी उबर नहीं पाए हैं। इस गिरावट के बीच हेज फंड निवेशक समीर अरोड़ा ने इस साल की शुरुआत में ही अदाणी ग्रुप के कुछ शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए नया निवेश किया था। वहीं दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला भी इसके कुछ शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं लेकिन वह सावधानी भी बरत रहे हैं।

Madhusudan Kela और Samir Arora ने किन शेयरों में लगाए हैं पैसे

एमके वेंचर्स के फाउंडर मधुसूदन केला के मुताबिक सभी अच्छी कंपनियां एक समय कंसालिडेशन फेज में होती है जहां रिटर्न कुछ खास नहीं मिलता है। हालांकि पिछले पांच साल में जिन निवेशकों ने अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश बनाए रखा, उन्हें तगड़ा रिटर्न मिला है। मनीकंट्रोल दिवाली पार्टी पर उन्होंने बताया कि उन्हें रिन्यूएबल्स पसंद है और इसमें अपना निवेश बनाए रखेंगे। Helios Capital के समीर अरोड़ा ने भी इस दौरान अदाणी ग्रुप पर भरोसा जताया। उन्होंने पहले इसमें निवेश नहीं किया था लेकिन इस साल फरवरी में कंसालिडेशन के दौरान कुछ शेयर खरीदे थे। उन्होंने अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट में पैसे लगाए हैं और इसे लंबे समय तक होल्ड करने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें