Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से अदाणी ग्रुप के शेयर काफी हद तक उबर चुके हैं। कुछ शेयर अभी भी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के पहले के भाव से नीचे हैं यानी अभी उबर नहीं पाए हैं। इस गिरावट के बीच हेज फंड निवेशक समीर अरोड़ा ने इस साल की शुरुआत में ही अदाणी ग्रुप के कुछ शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए नया निवेश किया था। वहीं दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला भी इसके कुछ शेयरों को लेकर पॉजिटिव हैं लेकिन वह सावधानी भी बरत रहे हैं।