Adani Wilmar Q1 Update: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर ने शुक्रवार 5 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 13 फीसदी रही और प्रत्येक कैटेगरी के लिए मार्केट स्पेसिफिक रणनीति बनाने का फायदा मिला है। अदाणी विल्मर मुख्य रूप से एडिबल ऑयल और फूड बिजनेस सेगमेंट में कारोबार करती है।