Get App

Amber Enterprises के लिए गोल्डमैन सैक्स ने घटाई रेटिंग, शेयर 7% लुढ़का

Amber Enterprises Share Price: कंपनी मल्टी-लेयर्ड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड के लिए एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी को लेकर 650 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना बना रही है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 39.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:26 PM
Amber Enterprises के लिए गोल्डमैन सैक्स ने घटाई रेटिंग, शेयर 7% लुढ़का
Amber Enterprises का शेयर बीएसई पर लाल निशान में 6459.95 रुपये पर खुला।

Amber Enterprises Stock Price: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एंबर एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग "बाय" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दी है। इसकी वजह है कि साल 2024 में स्टॉक की वैल्यू दोगुने से अधिक हो गई है। हालांकि ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 4,550 रुपये से बढ़ाकर 6,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 28 नवंबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 5 प्रतिशत ज्यादा है। गोल्डमैन सैक्स ने अपने नोट में लिखा है कि एंबर एंटरप्राइजेज भारत में एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक प्रमुख लाभार्थी है। कंपनी के लिए नए ग्रोथ ड्राइवर्स के उभरने के साथ, स्टॉक के लिए सीजनल निर्भरता कम हो रही है।

28 नवंबर को एंबर एंटरप्राइजेज के शेयरों में गिरावट है। शेयर बीएसई पर लाल निशान में 6459.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत गिरकर 5959 रुपये के लो तक गया।कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 5991.45 रुपये पर सेटल हुआ।पिछले एक साल में शेयर 91 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 20200 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 39.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

FY25 में रेवेन्यू को लेकर क्या उम्मीद

अपने हालिया अर्निंग्स कॉल में एंबर एंटरप्राइजेज ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट को पीछे छोड़ देगी। अगले 5 वर्षों में एसी इंडस्ट्री की ग्रोथ कम से कम तीन गुना हो सकती है। एंबर एंटरप्राइजेज को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू में 25% वृद्धि की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन के लिए रेवेन्यू 45% तक बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें