Amber Enterprises Stock Price: ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एंबर एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग "बाय" से घटाकर "न्यूट्रल" कर दी है। इसकी वजह है कि साल 2024 में स्टॉक की वैल्यू दोगुने से अधिक हो गई है। हालांकि ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 4,550 रुपये से बढ़ाकर 6,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 28 नवंबर को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 5 प्रतिशत ज्यादा है। गोल्डमैन सैक्स ने अपने नोट में लिखा है कि एंबर एंटरप्राइजेज भारत में एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक प्रमुख लाभार्थी है। कंपनी के लिए नए ग्रोथ ड्राइवर्स के उभरने के साथ, स्टॉक के लिए सीजनल निर्भरता कम हो रही है।
