Get App

एशिया के शेयर बाजारों के लिए ब्लॉकबस्टर वीक, 20 कंपनियों के 8.3 अरब डॉलर तक के IPO होने जा रहे लिस्ट

Hyundai Motor India IPO को मिलाकर भारतीय IPOs ने इस साल अब तक 12 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं, जो पिछले दो वर्षों के वॉल्यूम को पीछे छोड़ देता है। आने वाले बड़े IPOs में स्विगी लिमिटेड और सरकारी कंपनी NTPC लिमिटेड की रिन्यूएबल एनर्जी आर्म NTPC Green Energy का IPO शामिल है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 9:01 AM
एशिया के शेयर बाजारों के लिए ब्लॉकबस्टर वीक, 20 कंपनियों के 8.3 अरब डॉलर तक के IPO होने जा रहे लिस्ट
लिस्ट होने जा रहे नए शेयरों के प्रदर्शन पर बैंकरों की नजर रहेगी।

दो साल से ज्यादा वक्त के बाद एशिया के शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह, लिस्टिंग के मामले में सबसे व्यस्त सप्ताह होने वाला है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, एशिया प्रशांत क्षेत्र की लगभग 20 कंपनियां 8.3 अरब डॉलर तक के IPOs के बाद इस सप्ताह शेयर लिस्ट करने जा रही हैं। यह अप्रैल 2022 के बाद सबसे बड़ा वीकली वॉल्यूम है। इस हैवी सप्लाई में चीन, भारत और जापान के सौदे शामिल हैं, जो पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में शेयर बिक्री में ब्रॉड रिवाइवल को दर्शाते हैं।

लिस्ट होने जा रहे नए शेयरों के प्रदर्शन पर बैंकरों की नजर रहेगी। आने वाले हफ्तों में एशिया में इक्विटी पेशकशों की झड़ी लगने वाली है क्योंकि कंपनियां और प्रमुख शेयरधारक अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले डील्स क्लोज करने की कोशिश में हैं। ये सौदे सुस्त बाजारों के कारण वर्षों की कमजोरी के बाद लॉन्ग टर्म में निवेशकों की मांग को लेकर भी आइडिया देंगे।

23 अक्टूबर को लिस्ट होगी चाइना रिसोर्सेज बेवरेज होल्डिंग्स कंपनी

बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनी चाइना रिसोर्सेज बेवरेज होल्डिंग्स कंपनी और ऑटोनॉमस-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी फर्म होराइजन रोबोटिक्स इंक. क्रमश: 23 और 24 अक्टूबर को हांगकांग में लिस्ट होने वाली हैं। दोनों के आईपीओ कुल मिलाकर 1.3 अरब डॉलर से ज्यादा के हैं। इन कंपनियों की सफलता हांगकांग में चीनी शेयर बिक्री के व्यापक पुनरुद्धार को बढ़ावा दे सकती है, जो कभी IPO बाजार का एक व्यस्त और आकर्षक सेगमेट था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें