Get App

Asian Paints Shares: ब्लॉक डील के बाद 3% उछले शेयर, ₹7703 करोड़ में बिक गई कंपनी की 3.64% हिस्सेदारी

Asian Paints Shares: एशियन पेंट्स के शेयर आज 12 जून को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने के बाद आई है। जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में आज का कारोबार शुरू होने से ठीक पहले प्री-ओपन ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट्स के करीब 3.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का करीब 3.64 फीसदी हिस्सा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 9:43 AM
Asian Paints Shares: ब्लॉक डील के बाद 3% उछले शेयर, ₹7703 करोड़ में बिक गई कंपनी की 3.64% हिस्सेदारी
Asian Paints Shares: यह ब्लॉक डील 2201 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ

Asian Paints Shares: एशियन पेंट्स के शेयर आज 12 जून को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने के बाद आई है। जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में आज का कारोबार शुरू होने से ठीक पहले प्री-ओपन ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट्स के करीब 3.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का करीब 3.64 फीसदी हिस्सा है।

यह ब्लॉक डील 2201 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ, जिससे कुल डील की वैल्यू 7,703 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों की आधिकारिक जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई थी।

मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, भारत के म्यूचुअल फंड्स के पास एशियन पेंट्स में 5.67% की हिस्सेदारी थी, जिनमें ICICI प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड और SBI म्यूचुअल फंड प्रमुख शेयरधारक हैं। इसके अलावा, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कंपनी में 8.29% की हिस्सेदारी है। वहीं, 11.73 लाख रिटेल या छोटे निवेशकों के पास कंपनी की 11.84% हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनकी कुल शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये से कम होती है।

कंपनी के बाकी पब्लिक शेयरधारकों में सिद्धांत कमर्शियल्स प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है, जिसके पास 31 मार्च 2025 तक 4.9% हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें