Asian Paints Shares: एशियन पेंट्स के शेयर आज 12 जून को शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील होने के बाद आई है। जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में आज का कारोबार शुरू होने से ठीक पहले प्री-ओपन ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट्स के करीब 3.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की कुल इक्विटी हिस्सेदारी का करीब 3.64 फीसदी हिस्सा है।