Asian Stock Market Rally: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़ बाकी देशों पर टैरिफ को लेकर 90 दिनों तक के लिए बड़ी राहत दी है। इस ऐलान पर अमेरिकी मार्केट में बहार तो लौटी ही, पूरे एशियाई मार्केट में रौनक छा गई। यहां तक कि जिस चीन को टैरिफ में राहत नहीं मिली है बल्कि टैरिफ रेट और बढ़ा दिया गया, वहां भी स्टॉक मार्केट झूम उठा है। एशिया के कई मार्केट में लंबे समय बाद ऐसी तेजी दिखी है। भारतीय मार्केट में भी बात करें तो आज महावीर जयंती के चलते इक्विटी मार्केट में कारोबार बंद है लेकिन गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) की बात करें तो यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया है।