Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो के शानदार तिमाही नतीजे पर आज इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मची हुई है। शानदार खरीदारी के दम पर इसके शेयर आज 4% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2023 में लगातार तीसरी तिमाही रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। इसका तगड़ा असर शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में BSE पर यह करीब 6 फीसदी के उछाल के साथ 7625 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिनदिन के आखिरी में यह 5.35 फीसदी की मजबूती के साथ 7596.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।