Get App

6 साल पहले IPO को मिली थी रिकॉर्ड बोली, अब Salasar बांट रही एक के बदले चार शेयर

टेलीकॉम टावर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाने वाली सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर दो दिन में 15 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। कंपनी के बोर्ड ने जब से एक के बदले चार शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके शेयर हवा में उड़ रहे हैं। चेक करें रिकॉर्ड डेट

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:39 PM
6 साल पहले IPO को मिली थी रिकॉर्ड बोली, अब Salasar बांट रही एक के बदले चार शेयर
एक समय सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की कंपनी Salasar Techno Engineering ने इस बार नए साल के पहले शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इसके चलते शेयर दो दिन में 15 फीसदी उछल गए।

टेलीकॉम टावर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाने वाली सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर दो दिन में 15 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। कंपनी के बोर्ड ने जब से एक के बदले चार शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके शेयर हवा में उड़ रहे हैं। बुधवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। एक समय सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की कंपनी सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग ने इस बार नए साल के पहले शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है।

इसके चलते शेयर BSE पर 6.84 फीसदी उछलकर 68.99 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली ने दबाव बनाया जिससे भाव में थोड़ी नरमी आई। दिन के आखिरी में यह 5.18 फीसदी की मजबूती के साथ 68.08 रुपये (Salasar Techno Engineering Share Price) पर बंद हुआ है। 20 दिसंबर को यह 2.61 फीसदी टूटकर 59.65 रुपये पर बंद हुआ था।

Nike के कमजोर आउटलुक ने दो शेयरों पर बनाया दबाव, 10% तक घट गई वैल्यू

Bonus Share के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें