टेलीकॉम टावर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल्स और गैल्वेनाइज्ड स्टील प्रोडक्ट्स इत्यादि बनाने वाली सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के शेयर दो दिन में 15 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। कंपनी के बोर्ड ने जब से एक के बदले चार शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके शेयर हवा में उड़ रहे हैं। बुधवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। एक समय सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ की कंपनी सलसार टेक्नो इंजीनियरिंग ने इस बार नए साल के पहले शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है।