Nifty 31 मई को बिकवाली दबाव के चलते गिर गया। निफ्टी जब तक 18,500 के लेवल से नीचे नहीं गिर जाता मार्केट सीमित दायरे से लेकर थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,650 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी के 18,500 के नीचे जाने पर बिकवाली का नया दबाव दिख सकता है। इस बीच, सत्र के पहले हिस्से में बेयर्स की तरफ से Bank Nifty पर बिकवाली दबाव रहा है। लेकिन, ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली। इसमें MSCI इंडेक्स में रिबैलेंसिंग का हाथ रहा। निफ्टी में 43,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल 44,500 है। इस अहम लेवल पर पुट और कॉल राइटिंग दोनों ही दिख रही है।