Get App

PI Industries, बोरोसिल रिन्यूएबल्स और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों में शॉर्ट टर्म में बनेगा शानदार मुनाफा

Bank Nifty पर बिकवाली दबाव रहा है। लेकिन, ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली। इसमें MSCI इंडेक्स में रिबैलेंसिंग का हाथ रहा। निफ्टी में 43,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल 44,500 है। इस अहम लेवल पर पुट और कॉल राइटिंग दोनों ही दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 4:06 PM
PI Industries, बोरोसिल रिन्यूएबल्स और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों में शॉर्ट टर्म में बनेगा शानदार मुनाफा
निफ्टी जब तक 18,500 के लेवल से नीचे नहीं गिर जाता मार्केट सीमित दायरे से लेकर थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है।

Nifty 31 मई को बिकवाली दबाव के चलते गिर गया। निफ्टी जब तक 18,500 के लेवल से नीचे नहीं गिर जाता मार्केट सीमित दायरे से लेकर थोड़ा पॉजिटिव ट्रेंड दिखा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,650 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। निफ्टी के 18,500 के नीचे जाने पर बिकवाली का नया दबाव दिख सकता है। इस बीच, सत्र के पहले हिस्से में बेयर्स की तरफ से Bank Nifty पर बिकवाली दबाव रहा है। लेकिन, ट्रेडिंग के अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली। इसमें MSCI इंडेक्स में रिबैलेंसिंग का हाथ रहा। निफ्टी में 43,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल 44,500 है। इस अहम लेवल पर पुट और कॉल राइटिंग दोनों ही दिख रही है।

LKP Securities में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट रूपक डे का मानना है कि कुछ शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए इन शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं:

यह भी पढ़ें : US Debt Ceiling बिल निचले सदन में पारित, बाइडेन ने ट्वीट कर जताया संतोष, अब सीनेट में पेश होगा यह विधेयक

Borosil Renewables

सब समाचार

+ और भी पढ़ें