Get App

HCL Share Price: शानदार नतीजे के अगले दिन शेयरों में 3% की तेजी, खरीदें या बेच दें, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

HCL Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के नतीजे पर बाजार का पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 10:53 AM
HCL Share Price: शानदार नतीजे के अगले दिन शेयरों में 3% की तेजी, खरीदें या बेच दें, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
HCL अभी 978 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक यह 1420 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है।

HCL Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के नतीजे पर बाजार का पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है। सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के ऐलान के एक दिन बाद आज 13 अक्टूबर को इसके शेयर तीन फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में आज इसके भाव बीएसई पर 987.75 रुपये पर पहुंच गए।

ऐसे में शेयरों में तेजी को भुनाते हुए निकल लेना चाहिए या अभी होल्ड रखना चाहिए, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की एक राय है कि यह आगे और उछल सकता है। अभी यह 978 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक यह 1420 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है।

Macquarie

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज वैश्विक वित्तीय समूह मैक्वेरी ने एचसीएल को 1420 रुपये के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। मैक्वेरी ने इस प्वाइंट को हाईलाईट किया है कि कंपनी ने सभी मोर्चे पर अच्छा किया है और अब मैनेजमेंट सर्विसेज ग्रोथ को लेकर बहुत कांफिडेंट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें