HCL Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के नतीजे पर बाजार का पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है। सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के ऐलान के एक दिन बाद आज 13 अक्टूबर को इसके शेयर तीन फीसदी से अधिक उछल गए। इंट्रा-डे में आज इसके भाव बीएसई पर 987.75 रुपये पर पहुंच गए।