Get App

Multibagger Stock: सिर्फ छह साल में 90 गुना रिटर्न, टीवी-फ्रिज बेचने वाली इस बिहारी कंपनी में पैसे लगाने की सलाह, 68% बढ़ जाएगी पूंजी

Stock Tips: टीवी, एसी, फ्रिज और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री करने वाली बिहार की इस कंपनी ने निवेशकों की पूंजी छह साल में 90 गुना बढ़ाई है और अब आगे भी इसमें 68% रिटर्न का मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2022 पर 5:06 PM
Multibagger Stock: सिर्फ छह साल में 90 गुना रिटर्न, टीवी-फ्रिज बेचने वाली इस बिहारी कंपनी में पैसे लगाने की सलाह, 68% बढ़ जाएगी पूंजी
आदित्य विजन के शेयर करीब छह साल पहले 16 दिसंबर 2016 को 15.30 रुपये के भाव पर थे और आज यह 1375 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। (Image- Pixabay)

Multibagger Stock: टीवी, एसी, फ्रिज और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी आदित्य विजन (Aditya Vision) बिहार में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन में शुमार है। जैसे-जैसे इसका कारोबार बढ़ रहा है, निवेशकों की पूंजी भी बेतहाशा बढ़ रही है। पिछले छह साल में इसने निवेशकों के पैसे को 90 गुना बढ़ाया है यानी कि एक लाख का निवेश महज छह साल में 90 लाख का हो गया।

अब इस स्टॉक में निवेश के अवसरों की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा इसमें पैसे लगाने का मौका देख रही है। वेंचुरा के एनालिस्ट्स ने इसका टारगेट प्राइस 2309 रुपये रखा है जो मौजूदा भाव से 68 फीसदी अधिक है। आज आदित्य विजन के शेयर बीएसई पर 1375 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Stock Trend: कमजोर मार्केट में भी 12% उछले इस कंपनी के शेयर, छह साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भाव

एक्सपर्ट्स क्यों देख रहे निवेश का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें