Get App

Yes Bank के शेयर से दूर रहने में निवेशकों की भलाई, Emkay Global ने दिया 10 रुपए का टारगेट

Yes Bank के शेयर मंगलवार को 0.79% ऊपर 12.75 रुपए पर बंद हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2022 पर 12:18 AM
Yes Bank के शेयर से दूर रहने में निवेशकों की भलाई, Emkay Global ने दिया 10 रुपए का टारगेट
Yes Bank के शेयरों में पैसा लगाकर कई निवेशक फंस चुके हैं

Yes Bank Share Price: यह एक ऐसा शेयर था जिसने निवेशकों को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए और फिर..जो हुआ वो सबके सामने है। अगर आप भी Yes Bank के शेयरों में पैसा लगाकर फंसे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने Yes Bank का टारगेट प्राइस 10 रुपए तय किया है। मंगलवार को Yes Bank के शेयर 0.79% ऊपर 12.75 रुपए पर बंद हुए हैं।

Yes Bank की शुरुआत साल 2003 में हुई थी और अब इसका मार्केट कैप 31819.73 करोड़ रुपए है। Yes Bank को तीसरी तिमाही में 5664.33 करोड़ रुपए की कंसॉलिडेटेड आमदनी हुई थी। यह एक तिमाही पहले के मुकाबले 3.68% ज्यादा रही।

सितंबर 2021 तिमाही में Yes Bank की कुल आमदनी 5463.28 करोड़ रुपए थी। हालांकि एक साल पहले की दिसंबर तिमाही के मुकाबले इस बार बैंक की आमदनी 13.47% कम रही। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में बैंक की आमदनी 6545.74 करोड़ रुपए थी। दिसंबर 2021 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 265.76 करोड़ रुपए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें