शेयर मार्केट से तगड़े मुनाफे की झूठी रिपोर्ट पेश कर आम लोगों को गुमराह करने वाले फिनफ्लूएंसर्स के खिलाफ बाजार नियामक SEBI सख्त हुआ है। सेबी ने इसे लेकर एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) का मानना है कि यह ऐसी धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पॉजिटिव कदम है। जीरोधा के पॉडकॉस्ट पर उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों के झूठे दावों को रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत लाया जाना चाहिए। नितिन के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म अपने लेवल पर इन फाइनेंशियल इनफ्लूएंसर्स यानी फिनफिनफ्लूएंसर्स के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा सकते हैं। इसकी वजह ये है कि ये लोग अब काफी प्रभावशाली हो चुके हैं और अगर ब्रोकर अपने स्तर पर कोई कदम उठाता है तो उसके कारोबार को नुकसान पहुंच सकता है।