Bulk Deals: गुरुवार 24 अगस्त को स्टॉक मार्केट में काफी हलचल दिखी। मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स की भारी बल्क डील हुई। दिग्गज निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने भी भारी बल्क डील की है और सिंगापुर सरकार ने भी शेयर खरीदे हैं। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिसमें प्रमोटर ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी तो विदेशी निवेशक ने भी अपने सभी शेयर बेच डाले। गुरुवार को यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री (Universal Autofoundry), अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises), कोफोर्ज (Coforge), मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services), सफायर फूड्स (Sapphire Foods), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स (GI Engineering Solutions) में अहम बल्क डील हुई।