Get App

Bulk Deals: आशीष कचोलिया ने इस स्टॉक में की भारी डील, सिंगापुर सरकार ने खरीदा यह शेयर

Bulk Deals: गुरुवार 24 अगस्त को स्टॉक मार्केट में काफी हलचल दिखी। मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स की भारी बल्क डील हुई। दिग्गज निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने भी भारी ब्लॉक डील की है और सिंगापुर सरकार ने भी शेयर खरीदे हैं। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिसमें प्रमोटर ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी तो विदेशी निवेशक ने भी अपने सभी शेयर बेच डाले

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 12:03 PM
Bulk Deals: आशीष कचोलिया ने इस स्टॉक में की भारी डील, सिंगापुर सरकार ने खरीदा यह शेयर
गुरुवार को यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री (Universal Autofoundry), अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises), कोफोर्ज (Coforge), मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services), सफायर फूड्स (Sapphire Foods), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स (GI Engineering Solutions) में अहम बल्क डील हुई।

Bulk Deals: गुरुवार 24 अगस्त को स्टॉक मार्केट में काफी हलचल दिखी। मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स की भारी बल्क डील हुई। दिग्गज निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने भी भारी बल्क डील की है और सिंगापुर सरकार ने भी शेयर खरीदे हैं। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिसमें प्रमोटर ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी तो विदेशी निवेशक ने भी अपने सभी शेयर बेच डाले। गुरुवार को यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री (Universal Autofoundry), अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises), कोफोर्ज (Coforge), मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services), सफायर फूड्स (Sapphire Foods), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स (GI Engineering Solutions) में अहम बल्क डील हुई।

Ashish Kacholia ने इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री के 10.34 लाख शेयर खरीदे हैं जो कंपनी की 8.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने ये शेयर खुले बाजारों में 161.59 रुपये के औसत भाव पर लेन-देन के जरिए की है। हिमालय फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट कंपनी ने भी 168.49 रुपये के औसत भाव पर इसके 10.34 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स ने की। उर्मिला गुप्ता ने 193.4 रुपये के औसत भाव पर 1.17 लाख शेयर, पायल गुप्ता ने 160 रुपये के औसत भाव पर 9.85 लाख शेयर, किशन लाल गुप्ता 193.4 रुपये के औसत भाव पर 1.77 लाख शेयर और अमित गुप्ता ने 160 रुपये के भाव पर 7.71 लाख शेयर बेचे। इन सभी ने अपनी पूरी की पूरी पर्सनल होल्डिंग बेच दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें