Get App

Stocks to Buy: इस फार्मा कंपनी के शेयरों से हो सकती है 43% की तगड़ी कमाई, ICICI सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

पीरामल फार्मा, पिछले महीने ही पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) से अलग होकर शेयर बाजार में लिस्ट हुई है, जानिए इस स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या राय है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 10:35 PM
Stocks to Buy: इस फार्मा कंपनी के शेयरों से हो सकती है 43% की तगड़ी कमाई, ICICI सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह
Piramal Pharma के शेयर आज NSE पर 1.21% गिरकर 139.00 रुपये पर बंद हुए

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। पीरामल फार्मा, पिछले महीने ही पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) से अलग होकर शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पीरामल फार्मा ने सितंबर तिमाही के दौरान सभी सेगमेंट में शानदार ग्रोथ दर्ज किया है। इसके रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी और तिमाही आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 17.2 रुपये रहा है। CDMO सेगमेंट भी सालाना आधार पर 6.1% बढ़ा है। कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक (CHG) सालाना आधार पर 12.4 फीसदी और कंज्यूमरल हेल्थकेयर (OTC) सेगमेंट 18.2% बढ़ा है।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सीडीएमओ सेगमेंट में कम बिक्री के चलते Piramal Pharma का ऑपरेटिंग मार्जिन कम रहकर 10.0% रहा है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, "डेवलेपमेंट सर्विसेज के लिए बढ़ती जरूरत, खासतौर से नई दवाओं के लिए जटिल नियामकीय प्रक्रियाएं को देखते हुए, इस फील्डमें एंट्री की लागत अधिक होने, कॉम्पलेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स में सीमित कॉम्पिटीशन को देखते हुए हम Piramal Pharma के कारोबार को लेकर आशावादी हैं।"

ICICI सिक्योरिटीज ने दिया ये टारगेट प्राइस

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, "हमने डीमर्जर के बाद पीरामल फार्मा को BUY रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके शेयरों के लिए 200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें