घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) के शेयरों को बाय रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। पीरामल फार्मा, पिछले महीने ही पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) से अलग होकर शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पीरामल फार्मा ने सितंबर तिमाही के दौरान सभी सेगमेंट में शानदार ग्रोथ दर्ज किया है। इसके रेवेन्यू सालाना आधार पर 9 फीसदी और तिमाही आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 17.2 रुपये रहा है। CDMO सेगमेंट भी सालाना आधार पर 6.1% बढ़ा है। कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनरिक (CHG) सालाना आधार पर 12.4 फीसदी और कंज्यूमरल हेल्थकेयर (OTC) सेगमेंट 18.2% बढ़ा है।