Get App

Buzzing Stocks: टाटा कंज्यूमर से लेकर HUL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 जुलाई को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 8:58 AM
Buzzing Stocks: टाटा कंज्यूमर से लेकर HUL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks: टाटा कंज्यूमर ने ₹3,000 करोड़ के राइट्स इश्यू के लिए 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय की है

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 24 जुलाई को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 40 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता हैं। इन शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर से लेकर बजाज फाइनेंस और वेदांता तक शामिल हैं।

1. हिंदुस्ता यूनिलीवर (HUL)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2.7 फीसदी बढ़कर 2,538 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,472 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 1.3 फीसदी बढ़कर 15,339 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,148 करोड़ रुपये था।

2. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 14 फीसदी बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,437 करोड़ रुपये था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 25 फीसदी बढ़कर 8,365 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,717 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें