Cochin Shipyard Shares: देश की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और मेंटेनेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव है कि यह 4 फीसदी से अधिक टूट गया। इसके शेयरों में गिरावट की वजह ऑफर फॉर सेल इश्यू है। इस इश्यू के तहत सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है लेकिन शेयरों की जो बिक्री हो रही है, वह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस से करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस इश्यू के लिए सरकार ने 1540 रुपये प्रति शेयर का भाव फिक्स किया है जबकि एक कारोबारी दिन पहले BSE पर यह 1672.00 रुपये पर बंद हुआ था। ऐसे में आज जब ऑफर फॉर सेल इश्यू खुला तो BSE पर यह 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1588.50 रुपये के भाव पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ।