Get App

Cyient के साथ Cyient DLM भी बना मल्टीबैगर, 2 महीने में ही 179% बढ़ा दी पूंजी

वैश्विक टेक कंपनी साइएंट (Cyient) और इसकी सब्सिडियरी साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और दोनों ही कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी तक उछल गए। जानिए इन शेयरों में इतनी तेजी क्यों है और दोनों कंपनियों का कारोबार क्या-क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 05, 2023 पर 4:05 PM
Cyient के साथ Cyient DLM भी बना मल्टीबैगर, 2 महीने में ही 179% बढ़ा दी पूंजी
आज साइएंट के शेयर बीएसई पर 7.16 फीसदी की बढ़त के साथ 1895.80 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर बंद हुए हैं। वहीं साइएंट डीएलएम के शेयर आज 15.19 फीसदी की तेजी के साथ 718.70 रुपये (Cyient DLM Share Price) पर बंद हुए हैं।

वैश्विक टेक कंपनी साइएंट (Cyient) और इसकी सब्सिडियरी साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और दोनों ही कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी तक उछल गए। इसमें से साइएंट डीएलएम तो अभी 10 जुलाई को ही लिस्ट हुआ है और आईपीओ निवेशकों की पूंजी आज के इंट्रा-डे के हाई के हिसाब से 179 फीसदी बढ़ गई। साइएंट की बात करें तो इस साल यह 133 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। इस प्रकार दोनों ही शेयर निवेशकों के लिए दमदार साबित हुए हैं।

दिन के आखिरी में आज साइएंट के शेयर बीएसई पर 7.16 फीसदी की बढ़त के साथ 1895.80 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 1,945.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। वहीं साइएंट डीएलएम के शेयर आज 15.19 फीसदी की तेजी के साथ 718.70 रुपये (Cyient DLM Share Price) पर बंद हुए हैं और इंट्रा-डे में यह 748 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। साइएंट डीएलएम के शेयर 265 रुपये में जारी हुए थे।

Dr Reddy's की हो जाएगी Cipla? 2% चढ़ गए शेयर

शेयरों में इतना जोश क्यों है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें