वैश्विक टेक कंपनी साइएंट (Cyient) और इसकी सब्सिडियरी साइएंट डीएलएम (Cyient DLM) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा और दोनों ही कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 19 फीसदी तक उछल गए। इसमें से साइएंट डीएलएम तो अभी 10 जुलाई को ही लिस्ट हुआ है और आईपीओ निवेशकों की पूंजी आज के इंट्रा-डे के हाई के हिसाब से 179 फीसदी बढ़ गई। साइएंट की बात करें तो इस साल यह 133 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ा है। इस प्रकार दोनों ही शेयर निवेशकों के लिए दमदार साबित हुए हैं।