Get App

Cyient Share Price: डिविडेंड के ऐलान पर चहके निवेश, 9% से अधिक उछले शेयर, शानदार Q4 पर ब्रोकरेज भी उत्साहित

Cyient Share Price: शानदार मार्च तिमाही पर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Cyient के शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछल गए। मार्च 2023 तिमाही के दमदार नतीजे और तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर आज शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। अनुमान से बेहतर नतीजे के चलते ब्रोकरेज भी इस पर दांव लगा रहे हैं। चेक करें इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 21, 2023 पर 1:36 PM
Cyient Share Price: डिविडेंड के ऐलान पर चहके निवेश, 9% से अधिक उछले शेयर, शानदार Q4 पर ब्रोकरेज भी उत्साहित
मार्च 2023 तिमाही में Cyient का कंसालिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.2 फीसदी और सालाना आधार पर 48 फीसदी उछलकर 1751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डॉलर टर्म में इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.1 फीसदी उछलकर 21.3 करोड़ डॉलर रहा।

आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Cyient के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। मार्च 2023 तिमाही के दमदार नतीजे और तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर इसके शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। इसके शेयर इंट्रा-डे में 1194.10 रुपये पर पहुंच गए थे। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल यह 4.54 फीसदी की मजबूती के साथ 1141 रुपये (Cyient Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के लिए मार्च 2023 उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर रही जिसके चलते शेयरों को लेकर आकर्षण दिख रहा है। ब्रोकरेज भी इस पर दांव लगा रहे हैं।

Cyient के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.2 फीसदी और सालाना आधार पर 48 फीसदी उछलकर 1751 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। डॉलर टर्म में इसका रेवेन्यू तिमाही आधार पर 8.1 फीसदी उछलकर 21.3 करोड़ डॉलर रहा। कांस्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 6.6 फीसदी और सालाना आधार पर 39.1 फीसदी रही। इसका EBIT तिमाही आधार पर करीब 17 फीसदी उछलकर 249 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 1.06 फीसदी बढ़कर 14.24 फीसदी पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें