आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी Cyient के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। मार्च 2023 तिमाही के दमदार नतीजे और तगड़े डिविडेंड के ऐलान पर इसके शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। इसके शेयर इंट्रा-डे में 1194.10 रुपये पर पहुंच गए थे। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल यह 4.54 फीसदी की मजबूती के साथ 1141 रुपये (Cyient Share Price) पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के लिए मार्च 2023 उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर रही जिसके चलते शेयरों को लेकर आकर्षण दिख रहा है। ब्रोकरेज भी इस पर दांव लगा रहे हैं।