Get App

Stock Market News: घाटे से मुनाफे में आई यह डिफेंस कंपनी, फटाक से 18% उछल गया शेयर, आपके पास है?

Stock Market News: मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह डिफेंस कंपनी घाटे से तेजी से रिकवर करते हुए मुनाफे में आई तो शेयर रॉकेट बन गए। निवेशकों की ताबड़तोड़ खरीदारी से यह शेयर फटाक से इंट्रा-डे में 18 फीसदी से अधिक उछल गए। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 23, 2025 पर 3:59 PM
Stock Market News: घाटे से मुनाफे में आई यह डिफेंस कंपनी, फटाक से 18% उछल गया शेयर, आपके पास है?
Stock Market News: मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह डिफेंस कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) घाटे से मुनाफे में आई तो शेयर रॉकेट बन गए।

Stock Market News: मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह डिफेंस कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) घाटे से मुनाफे में आई तो शेयर इंट्रा-डे में 18 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के मुनाफे में आने पर निवेशकों ने इसके शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। इसके चलते बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 18.54 फीसदी उछलकर 2446.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 12.48 फीसदी की बढ़त के साथ 2321.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसी है Centum Electronics की सेहत?

मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स 7 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से उबरकर 22 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24.2 फीसदी बढ़कर 369 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट दोगुने से अधिक उछलकर 42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 6.1 फीसदी से बढ़कर 11.3 फीसदी पर पहुंच गया। मार्च तिमाही के आखिरी में कंपनी का ऑर्डरबुक 1,861 करोड़ रुपये था जिसमें डिफेंस और ऐरोस्पेस की हिस्सेदारी 51 फीसदी थी। यह मिसाइल कंट्रोल और गाइडेंस सबसिस्टम्स,रडार कंट्रोल सबसिस्टम्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर पेलोड्स और सैटेलाइट सबसिस्टम्स के बिजनेस में है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें