Stock Market News: मार्च तिमाही में सालाना आधार पर यह डिफेंस कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स (Centum Electronics) घाटे से मुनाफे में आई तो शेयर इंट्रा-डे में 18 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के मुनाफे में आने पर निवेशकों ने इसके शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। इसके चलते बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 18.54 फीसदी उछलकर 2446.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 12.48 फीसदी की बढ़त के साथ 2321.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।