Get App

Delta Corp में लगातार सातवें दिन गिरावट, दो दिन में 23% टूटा शेयर, Ashish Kacholia ने बेच दी इतनी हिस्सेदारी

Delta Corp Share Price: कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। एक दिन पहले सोमवार को यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और आज फिर इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। आज यह लगातार सातवें दिन कमजोर हुआ है और इन सात दिनों में यह करीब 26 फीसदी कमजोर हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:48 PM
Delta Corp में लगातार सातवें दिन गिरावट, दो दिन में 23% टूटा शेयर, Ashish Kacholia ने बेच दी इतनी हिस्सेदारी
Delta Corp के शेयर दो दिन में करीब 23 फीसदी टूटे हैं।

Delta Corp Share Price: कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। एक दिन पहले सोमवार को यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और आज फिर इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। आज यह लगातार सातवें दिन कमजोर हुआ है और इन सात दिनों में यह करीब 26 फीसदी कमजोर हुआ है। दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सोमवार को इसके शेयर बेचे थे, जिसका झटका आज दिख रहा है। आज BSE पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 140.30 रुपये (Delta Corp Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 134.55 रुपये तक आ गया था जो 33 महीने का निचला स्तर है।

दो दिनों में 23% क्यों टूट गया Delta Corp

डेल्टा कॉर्प के शेयर दो दिन में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार 22 सितंबर को कंपनी को 16822 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। यह मामला जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच का है। जीएसटी के डायरेक्टोरेट जनरल ने टैक्स के साथ-साथ ब्याज और जुर्माना मिलाकर 16822 करोड़ रुपये भरने को कहा है। शुक्रवार को इक्विटी मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने जो जानकारी एक्सचेंजों को भेजी, उसके मुताबिक डेल्टा कॉर्प के खिलाफ 11140 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस है और इसकी तीन सब्सिडियरीज-कैसिनो डेल्टिन डेंजोंग, हाईस्ट्रीट क्रूजेज और डेल्टा प्लेजर क्रूजेज के खिलाफ 5682 करोड़ रुपये का नोटिस टैक्स अथॉरिटीज ने भेजा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें