Delta Corp Share Price: कैसिनो चलाने वाली कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। एक दिन पहले सोमवार को यह इंट्रा-डे में 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया था और आज फिर इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी टूट गए। आज यह लगातार सातवें दिन कमजोर हुआ है और इन सात दिनों में यह करीब 26 फीसदी कमजोर हुआ है। दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (Ashish Rameshchandra Kacholia) ने सोमवार को इसके शेयर बेचे थे, जिसका झटका आज दिख रहा है। आज BSE पर यह 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 140.30 रुपये (Delta Corp Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 134.55 रुपये तक आ गया था जो 33 महीने का निचला स्तर है।