Get App

Devyani International Q4 Results: घाटा 97% बढ़ा, रेवेन्यू में 16% का उछाल; मार्जिन भी हुआ बेहतर

Devyani International Q4 Results: मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 16 प्रतिशत बढ़ गया। देवयानी इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2025 में 257 नए स्टोर खोले। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:27 PM
Devyani International Q4 Results: घाटा 97% बढ़ा, रेवेन्यू में 16% का उछाल; मार्जिन भी हुआ बेहतर

Devyani International March Quarter Results: KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा 16.76 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के घाटे 48.95 करोड़ रुपये से लगभग 67 प्रतिशत कम है। वहीं कंपनी के मालिकों के लिए घाटा एक साल पहले से 97.4 प्रतिशत बढ़कर 14.73 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 7.46 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 1212.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 1047.07 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 187 करोड़ रुपये हो गया। वहीं मार्जिन लगभग 300 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 15.4 प्रतिशत पर पहुंच गया। मार्च 2024 तिमाही में मार्जिन 12.5 प्रतिशत था।

पूरे FY25 में कितना मुनाफा

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में देवयानी इंटरनेशनल का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4951 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 3556.31 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध मुनाफा कम होकर 9.15 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 47.26 करोड़ रुपये था। देवयानी इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2025 में 257 नए स्टोर खोले, जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 539 नए स्टोर एड किए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें