Get App

Elliott Wave के एनालिस्ट रोहित श्रीवास्तव ने कहा, Nifty के 18125 पर जाते ही तेजी का दौर खत्म हो जाएगा

Rohit Srivastava ने कहा कि अगर मार्केट में एडवान्स और डेक्लाइन के 20 दिन के औसत रेशियो को देखा जाए तो अगस्त में बाजार में तेजी के दौरान भी यह रेशियो बढ़ा नहीं है। यह इस बात का संकेत है कि 17,300 से 17,800 अंक की इस तेजी में कुछ ही शेयरों का बड़ा हाथ रहा है। यह अंडरलाइंस मोमेंटम में कमजोरी का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 12:37 PM
Elliott Wave के एनालिस्ट रोहित श्रीवास्तव ने कहा, Nifty के 18125 पर जाते ही तेजी का दौर खत्म हो जाएगा
Rohit Srivastava ने कहा कि सिर्फ विदेशी निवेशकों के खरीदने और बेचने के डेटा से बाजार का ट्रेंड तय नहीं होता है।

पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में अच्छी तेजी आई है। निफ्टी (Nifty) ने 17,800 का स्तर पार किया है। टेक्निकल एनालिस्ट इस स्तर को काफी अहम मान रहे थे। सवाल है कि क्या बाजार का ट्रेंड (Market Trend) बदल गया है? Elliott Wave के एनालिस्ट रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि यह Bear Rally है। उनका यह भी कहना है कि यह रैली खत्म होती दिख रही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने मार्केट के बारे में कई अहम बातें बताईं।

श्रीवास्तव ने कहा कि मार्केट रैली खत्म होती दिख रही है। लेकिन, इसकी पुष्टि के लिए हमें कुछ और संकेतों को देखना होगा। लेकिन, वेव स्ट्रक्चर और मोमेंटम इंडिकेटर्स बताते हैं कि तेजी का दौर फिलहाल के लिए पूरो हो गया है। शुक्रवार को निफ्टी ने करीब 18,000 को छू लिया। यह अब भी बियर मार्केट में है।

यह भी पढ़ें : Shanghai United Imaging Healthcare के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन स्टॉक्स 75% उछले

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें