पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में अच्छी तेजी आई है। निफ्टी (Nifty) ने 17,800 का स्तर पार किया है। टेक्निकल एनालिस्ट इस स्तर को काफी अहम मान रहे थे। सवाल है कि क्या बाजार का ट्रेंड (Market Trend) बदल गया है? Elliott Wave के एनालिस्ट रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि यह Bear Rally है। उनका यह भी कहना है कि यह रैली खत्म होती दिख रही है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने मार्केट के बारे में कई अहम बातें बताईं।