Get App

Gainers & Losers: ट्रंप के बदले मूड में मार्केट में बहार, इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, फटाफट बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप का मूड बदलने के चलते मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई। लगभग हर तरफ हरियाली छाई रही। हालांकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से अभी भी 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 4:35 PM
Gainers & Losers: ट्रंप के बदले मूड में मार्केट में बहार, इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, फटाफट बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1397.07 प्वाइंट्स यानी 1.81% के उछाल के साथ 78583.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.62% यानी 378.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 23739.2 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है जिससे दुनिया भर के बाजारों में अच्छा रौनक देखने को मिली। घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी का हर इंडेक्स आज ग्रीन जोन में बंद हुआ है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1397.07 प्वाइंट्स यानी 1.81% के उछाल के साथ 78583.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.62% यानी 378.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 23739.2 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही, कुछ तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2355.25 (+2.69%)

दिसंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23% घटकर ₹1128 करोड़ और रेवेन्यू 6% गिरकर ₹8549 करोड़ पर आ गया लेकिन शेयर इंट्रा-डे में 5.34% उछलकर ₹2416.20 पर पहुंच गए। ऐसा इसलिए क्योंकि डेकोरेटिव बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ 1.6 फीसदी रही जबकि मार्केट को फ्लैट ग्रोथ के आसार दिख रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें