Gainers & Losers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है जिससे दुनिया भर के बाजारों में अच्छा रौनक देखने को मिली। घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी का हर इंडेक्स आज ग्रीन जोन में बंद हुआ है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1397.07 प्वाइंट्स यानी 1.81% के उछाल के साथ 78583.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.62% यानी 378.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 23739.2 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही, कुछ तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
