HDFC Share Price: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का मार्च तिमाही में मुनाफा बाजार के उम्मीदों से अधिक रहा। हालांकि MSCI इंडेक्स में इसके मर्जर के बाद की स्थिति को लेकर आई एक रिपोर्ट के चलते यह शेयर आज करीब 5.6% गिर गया। कंपनी ने एक दिन पहले जारी नतीजों में बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा करीब 20 फीसदी बढ़कर 4,425.50 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,700.32 करोड़ रुपये था।। वहीं कंपनी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) लगभग 16 फीसदी बढ़कर 5,321 करोड़ रुपये रहा, जो एइसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,601 करोड़ रुपये था।