Get App

HDFC के शेयरों में 20% तक के उछाल की उम्मीद, Q4 में दमदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

HDFC Share Price: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयरों में शुक्रवार को करीब 5.6% की गिरावट आई। हालांकि एनालिस्ट्स कंपनी की संभावनाओं को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और उन्हें HDFC के शेयर में मौजूदा स्तर से 4-20 प्रतिशत तक की तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि MSCI के बदलाव ने शुक्रवार सुबह HDFC के दोनों शेयरों को परेशान किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 05, 2023 पर 6:11 PM
HDFC के शेयरों में 20% तक के उछाल की उम्मीद, Q4 में दमदार नतीजों के बाद एनालिस्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
मैक्वेयरी ने HDFC को 3,060 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है

HDFC Share Price: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का मार्च तिमाही में मुनाफा बाजार के उम्मीदों से अधिक रहा। हालांकि MSCI इंडेक्स में इसके मर्जर के बाद की स्थिति को लेकर आई एक रिपोर्ट के चलते यह शेयर आज करीब 5.6% गिर गया। कंपनी ने एक दिन पहले जारी नतीजों में बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा करीब 20 फीसदी बढ़कर 4,425.50 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,700.32 करोड़ रुपये था।। वहीं कंपनी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) लगभग 16 फीसदी बढ़कर 5,321 करोड़ रुपये रहा, जो एइसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,601 करोड़ रुपये था।

मनीकंट्रोल की ओर से कराए एक पोल में एक्सपर्ट ने, HDFC का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3,854 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। वहीं इसके NII के सालाना आधार पर करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 4,752 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान था।

एनालिस्ट्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में HDFC ने बताया कि उसका लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) 128 प्रतिशत पर है। मैनेजमेंट ने कहा कि बैंकों के लिए आरबीआई के नियमों के अनुसार, LCR को कम से कम 70-75 प्रतिशत रहना चाहिए। कंपनी को उम्मीद है कि HDFC बैंक के साथ उसका मर्जर जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा।

एनालिस्ट्स कंपनी की संभावनाओं को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और उन्हें HDFC के शेयर में मौजूदा स्तर से 4-20 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद है। हालांकि MSCI के बदलाव ने शुक्रवाक सुबह HDFC के दोनों शेयरों को परेशान किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें