हिंडनबर्ग ने 10 अगस्त की रात को अपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट करके सेबी की चेयरपर्सन माधबी और उनके पति धवल बुच पर गंभीर आरोप लगाएं। आप ये तो जानते ही होंगे कि सेबी मार्केट रेगुलेटर है यानि शेयर बाजार में जो कुछ भी हो रहा है वो सही तरीके से हो..इसकी जिम्मेदारी सेबी की ही है। माधबी सेबी की बॉस हैं। लेकिन इस बार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर शेयर बाजार पर नहीं हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 56.98 अंक गिरकर 79,648.92 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 20.50 अंक नीचे 24,247 पर बंद होने में कामयाब रहा।