Get App

Hot Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस सहित इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, बस कुछ दिन में मिलेगा 11% तक रिटर्न!

Hot Stocks Today: शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को सपाट कारोबार की शुरुआत हुई है। इस बीच एक्सपर्ट्स ने निवेश के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाएं हैं, जिनसे शॉर्ट-टर्म में निवेशक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। उनका कहना है कि ये तीनों स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और तेजी के तैयार हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 8:27 PM
Hot Stocks: टाटा कम्युनिकेशंस सहित इन 3 शेयरों में लगाएं दांव, बस कुछ दिन में मिलेगा 11% तक रिटर्न!
Hot Stocks Today: अरबिंदो फार्मा का स्टॉक शार्ट-टर्म में 7 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को सपाट कारोबार की शुरुआत हुई है। एक दिन पहले निफ्टी ने 22,215 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था। सैमको सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी यहां से 22,300-22,350 के रेंज को टारगेट कर सकता है। हालांकि दूसरा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना का संकेत देने वाला India VIX इंडेक्स 16.07 अक पर है, जो ट्रेडर्स के बीच थोड़ी नर्वसनेस की ओर भी इशारा करता है।

ओम मेहरा ने इसके साथ ही निवेश के लिए 3 स्टॉक्स भी सुझाएं हैं, जिनसे शॉर्ट-टर्म में निवेशक अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। उनका कहना है कि ये तीनों स्टॉक्स टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं और तेजी के तैयार हैं।

1. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,980 रुपये है, जबकि स्टॉप लास 1,750 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। इस स्टॉक में दांव लगाने पर निवेशकों को 9 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर फिलहाल एक मजबूत बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है। चार्ट पर इसने लगातार हायर हाई और हायर लो का फार्मेशन बनाया है, जो इसमें तेजी की ओर संकेत देता है। पर्याप्त ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 1,780 रुपये के स्तर पर इसने अहम रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर हाल ही में ब्रेकआउट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें