Hot Stocks Today: शेयर बाजार में आज 21 फरवरी को सपाट कारोबार की शुरुआत हुई है। एक दिन पहले निफ्टी ने 22,215 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ था। सैमको सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा का कहना है कि निफ्टी यहां से 22,300-22,350 के रेंज को टारगेट कर सकता है। हालांकि दूसरा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना का संकेत देने वाला India VIX इंडेक्स 16.07 अक पर है, जो ट्रेडर्स के बीच थोड़ी नर्वसनेस की ओर भी इशारा करता है।