Hot Stocks Today: Nifty में बीते हफ्ते 2.38 फीसदी मजबूती आई। 2 फरवरी को खत्म हफ्ते में मार्केट में बुल्स का पलड़ा भारी दिखा। हालांकि, शुक्रवार (2 फरवरी) को दोपहार बाद हुई प्रॉफिट-बुकिंग से हायर लेवल पर कुछ अनिश्चितता दिख रही है। शुक्रवार के कैंडल को देखने पर हमें ऐसा फॉर्मेशन दिखा है, जो ऑल-टाइम हाई पर 'शूटिंग स्टार' पैटर्न जैसा है। अगर कैंडल के लो लेवल यानी 21,805 से नीचे ट्रेडिंग दिखती है तो यह तेजी की संभावनाओं को लेकर संदेह पैदा करेगा। हालांकि, कीमतें सीमित दायरे में दिख रही हैं। ट्रेडर्स को लॉन्ग से बचने की सलाह है। 22,000-22,100 को लॉन्ग पॉजिशंस से बाहर निकलने के लेवल के रूप में देखना चाहिए। निफ्टी के भरोसे के साथ 22,1000 के ऊपर बंद होने पर ही दोबारा प्राइमरी-अपट्रेंड की शुरुआत होगी।