Get App

RELIANCE, ICICI SECURITIES और NYKAA पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति

MORGAN STANLEY ने RELIANCE पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य 2,926 रुपये से बढ़ाकर 3,253 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 8:55 AM
RELIANCE, ICICI SECURITIES और NYKAA पर ब्रोकरेजेस से जानें कमाई की रणनीति
RELIANCE, ICICI SECURITIES और NYKAA पर जानें ब्रोकर्स का नजरिया

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है इन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

Brokerages on RELIANCE

MORGAN STANLEY की RELIANCE पर राय

MORGAN STANLEY ने RELIANCE पर राय देते हुए बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,926 रुपये से बढ़ाकर 3,253 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से काम कर रही है। ये Hydrogen एनर्जी में दूसरे के मुकाबले आगे चल रही है। भविष्य में Hydrogen एनर्जी सेगमेंट से तेज ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी की Hydrogen कारोबार से 25 अरब डॉलर के आय की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें