डेली चार्ट पर सिमिट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न से चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) के शेयर के भाव में ब्रेकआउट आया है और भाव में आये हुए ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम बढ़ा है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने स्टॉक को अपने शीर्ष ई-मार्जिन पोजीशनल पिक बताया है।
