Get App

एचडीएफसी सिक्योरिटीज इस केमिकल स्टॉक पर हैं बुलिश, दी खरीदारी की सलाह

ये शेयर एक साल में 75 प्रतिशत बढ़ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2022 पर 10:44 AM
एचडीएफसी सिक्योरिटीज इस केमिकल स्टॉक पर हैं बुलिश, दी खरीदारी की सलाह
इस केमिकल स्टॉक में और दिखेगी तेजी

डेली चार्ट पर सिमिट्रिकल ट्रायएंगल पैटर्न से चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers) के शेयर के भाव में ब्रेकआउट आया है और भाव में आये हुए ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम बढ़ा है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने स्टॉक को अपने शीर्ष ई-मार्जिन पोजीशनल पिक बताया है।

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ने चंबल फर्टिलाइजर्स के शेयरों पर 3 महीने की अवधि के लिए 463 रुपये से 499 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए 384 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है।

“स्टॉक ने 424 के पिछले स्विंग हाई रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। स्टॉक का प्राथमिक रुझान हाई टॉप और हाई बॉटम के साथ बुलिश नजर आ रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नोट में कहा गया है कि काउंटर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और डेली चार्ट पर इंडीकेटर्स और ऑसिलेटर बुलिश हो गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें