LIC stake in Deepak Nitrite : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने गुरुवार, 29 सितंबर को केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी दीपक नाइट्राइट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस प्रकार, दीपक नाइट्राइट में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर पेड अप कैपिटल की 5.028 फीसदी हो गई है। इससे पहले, जीवन बीमा कंपनी की दीपक नाइट्राइट में हिस्सेदारी 4.977 फीसदी थी।