Get App

LIC ने मंदी में लगाया दांव, इस केमिकल कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी

दीपक नाइट्राइट में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर पेड अप कैपिटल की 5.028 फीसदी हो गई है। इससे पहले, जीवन बीमा कंपनी की दीपक नाइट्राइट में हिस्सेदारी 4.977 फीसदी थी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Sep 30, 2022 पर 10:54 AM
LIC ने मंदी में लगाया दांव, इस केमिकल कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी
बीएसई पर गुरुवार को शेयर दीपक नाइट्राइट के शेयर बीएसई पर 3.29 फीसदी कमजोर होकर 2,008 रुपये पर बंद हुए

LIC stake in Deepak Nitrite : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने गुरुवार, 29 सितंबर को केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी दीपक नाइट्राइट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस प्रकार, दीपक नाइट्राइट में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर पेड अप कैपिटल की 5.028 फीसदी हो गई है। इससे पहले, जीवन बीमा कंपनी की दीपक नाइट्राइट में हिस्सेदारी 4.977 फीसदी थी।

Deepak Nitrite का शेयर पिछले एक साल में 17 फीसदी, छह महीने में 11 फीसदी और 5 दिन में 8 फीसदी टूट चुका है।

एलआईसी के पास अब कितने शेयर

एलआईसी के पास अब कंपनी के 68,58,414 इक्विटी शेयर यानी 5.028 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पहले उसके पास 67,88,327 इक्विटी शेयर यानी 4.977 फीसदी हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें