Get App

Closing Bell:बाजार निचले स्तर से सुधरकर हुआ बंद,Sensex 84 अंक गिरा, Nifty 17000 के ऊपर टिका

बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। IT और ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही। हालांकि मेटल, बैंकिंग, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 4:40 PM
Closing Bell:बाजार निचले स्तर से सुधरकर हुआ बंद,Sensex 84 अंक गिरा, Nifty 17000 के ऊपर टिका
अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपए के साथ रिकॉर्ड GST कलेक्शन देखने को मिला है। पहली बार GST वसूली 1.5 लाख करोड़ रुपए के पार जाती नजर आई है

03:50PM

MAHINDRA HOLIDAYS Q4:31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी को 10 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 16.2 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसो आय 465 करोड़ रुपए से बढ़कर 542 करोड़ रुपए और  कंसो EBITDA 44 करोड़ रुपए से बढ़कर 88 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन 9.54% से बढ़कर 16.22% रही है।

03:40PM

MARKETS AT CLOSE:शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी आती दिखी है। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। IT और ऑटो शेयरों में भी गिरावट रही। हालांकि मेटल, बैंकिंग, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 85 अंक गिरकर 56,976 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 33 अंक गिरकर 17,069 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक 76 अंक चढ़कर 36,164 पर बंद हुआ है। मिडकैप 177 अंक गिरकर 29,703 पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें