क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के शेयर ने शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 15 प्रतिशत की तेजी दिखाई जिसके बाद ये 878 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर ने एक सीमित बाजार में और अच्छे नतीजों की उम्मीद में ये बढ़त दर्ज की। माइक्रोफाइनेंस इंस्टिट्यूशन का ये स्टॉक 14 मार्च, 2022 के 832 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को आज पार कर गया।