पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर जोरदार क्रेज नजर आ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां नए मॉडल लाने और एक मजबूत ईवी पोर्टफोलियो बनाने पर बड़ा निवेश कर रही हैं। भारत सहित दुनिया भर की तमाम सरकारें अपनी नीतियों के जरिए ईवी को प्रोत्साहन दे रही हैं। हालांकि यह भी सही है कि ईवी व्हीकल तब तक लोगों में अपनी लोकप्रियता स्थापित नहीं कर पाएंगे जब तक ईवी के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर फोकस नहीं किया जाता। इसको ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां देशभर में चार्जिंग स्टेशन लगाने पर फोकस कर रही हैं।