Zomato CEO : ऑनलाइन डिलिवरी फर्म जोमैटो के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा कि सिर्फ एग्जीक्यूशन ही ऐसी चीज है जो हमारे कंट्रोल में है। कंपनी की वैल्युएशन ऊपर या नीचे जाने पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने यह बात सोमवार को कही, जब राइवल कंपनी स्विगी के अच्छी फंडिंग जुटाने की खबर के साथ कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई।