Get App

Zomato के शेयरों में 20% गिरावट के बाद CEO दीपिंदर गोयल ने क्यों कहा, 'मुझे गिरावट का इंतजार था'

Deepinder Goyal ने कहा, कंपनी की वैल्युएशन आईपीओ की 8 अरब डॉलर से 17 अरब डॉलर के पीक पर जाने और बाद में नीचे आने पर उनका कोई कंट्रोल नहीं था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2022 पर 8:28 PM
Zomato के शेयरों में 20% गिरावट के बाद CEO दीपिंदर गोयल ने क्यों कहा, 'मुझे गिरावट का इंतजार था'
दीपिंदर गोयल, फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव, जोमैटो

Zomato CEO : ऑनलाइन डिलिवरी फर्म जोमैटो के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा कि सिर्फ एग्जीक्यूशन ही ऐसी चीज है जो हमारे कंट्रोल में है। कंपनी की वैल्युएशन ऊपर या नीचे जाने पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने यह बात सोमवार को कही, जब राइवल कंपनी स्विगी के अच्छी फंडिंग जुटाने की खबर के साथ कंपनी के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई।

मार्केट कैप में भारी गिरावट

जोमैटो के स्टॉक में भारी बिकवाली के साथ कंपनी की मार्केट कैप घटकर 9.78 अरब डॉलर पर आने के बाद कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए गोयल ने कहा, “मैं लंबे समय से कमजोर मार्केट का इंतजार कर रहा हूं। ऐसा तब होता है जब सभी के लिए फंडिंग खत्म हो जाती है और सबसे सॉलिड टीम और एग्जीक्यूशन वाली कंपनियां टॉप पर पहुंचती हैं।” उन्होंने कहा, “चलिए काम करते हैं, वैल्यू क्रिएट करते हैं, कॉस्ट घटाते हैं और हमेशा की तरह स्टॉक की कीमत की तरफ नहीं देखते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें