IIFL Name in Hindenburg Report: भारत को लेकर अमेरिकी शॉर्टसेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट में कई खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच, उनके पति धवल बुच और अदाणी ग्रुप के लोगों के अलावा जिस अहम नाम का जिक्र है वह है IIFL यानि इंडिया इनफोलाइन। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि माधबी और धवल बुच के पास उन दो विदेशी कोषों यानि ऑफशोर फंड्स में हिस्सेदारी है, जिनका इस्तेमाल करके अदाणी समूह में कथित रूप से पैसों की हेराफेरी की गई।