जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की ओर से अपने एमर्जिंग मार्केट डेट इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड शामिल करने की घोषणा के बाद भारतीय बॉन्ड बाजारों में निकट अवधि में अस्थिरता बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगी। यह बात ब्लैकरॉक के एशिया प्रशांत फिक्स्ड इनकम के हेड ने कही है। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि 330 अरब डॉलर के संयुक्त अनुमानित मूल्य वाले 23 भारतीय सरकारी बॉन्ड (आईजीबी) इसके गवर्मेंट बॉन्ड इंडेक्स-एमर्जिंग मार्केट्स (GBI-EM) इंडेक्स और इंडेक्स सूट में शामिल होने के लिए पात्र हैं। JPMorgan Chase & Co. 28 जून, 2024 से शुरू होने वाले जेपी मॉर्गन GBI-EM में सिक्योरिटीज को एड करेगा।