Indigo Share Price: बजट एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में एक ब्लॉक डील के जरिए करीब 5.21 लाख शेयरों की खरीद फरोख्त हुई है। यह ट्रांजेक्शन 4,300 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ। डील की कुल वैल्यू 224 करोड़ रुपये रही। इस ट्रांजेक्शन में कौन बायर रहा और कौन सेलर, इसकी डिटेल अभी पता नहीं चल सकी हैं।