Infosys ADR Price: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) का भाव आज न्यूयॉर्क स्थित स्टॉक एक्सचेंज 'नैस्डैक' पर करीब 9.7 फीसदी गिरकर खुला है। यह गिरावट कंपनी की ओर से अपने रेवेन्यू अनुमानों में कटौती करने के बाद आई है। इंफोसिस ने गुरुवार को अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया और साथ ही में वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू अनुमान को 4-7 प्रतिशत से घटाकर 1-3.5 प्रतिशत कर दिया है। इंफोसिस ने यह कटौती ऐसे समय में की है, जब आईटी सेवाओं के लिए मांग कम हुई है। इंफोसिस के एडीआर गुरुवार को 16 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि इसके पिछले दिन का इसका बंद भाव 17.71 डॉलर था।