Get App

Infosys ADR: नैस्डेक पर इंफोसिस के ADR का भाव 9.7% टूटा, शुक्रवार को शेयर पर भी दिखेगा असर?

Infosys ADR Price: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) का भाव आज न्यूयॉर्क स्थित स्टॉक एक्सचेंज 'नैस्डैक' पर करीब 9.7 फीसदी गिरकर खुला है। यह गिरावट कंपनी की ओर से अपने रेवेन्यू अनुमानों में कटौती करने के बाद आई है। इंफोसिस ने गुरुवार को अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 9:57 PM
Infosys ADR: नैस्डेक पर इंफोसिस के ADR का भाव 9.7% टूटा, शुक्रवार को शेयर पर भी दिखेगा असर?
Infosys का जून तिमाही में मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा

Infosys ADR Price: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) का भाव आज न्यूयॉर्क स्थित स्टॉक एक्सचेंज 'नैस्डैक' पर करीब 9.7 फीसदी गिरकर खुला है। यह गिरावट कंपनी की ओर से अपने रेवेन्यू अनुमानों में कटौती करने के बाद आई है। इंफोसिस ने गुरुवार को अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया और साथ ही में वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू अनुमान को 4-7 प्रतिशत से घटाकर 1-3.5 प्रतिशत कर दिया है। इंफोसिस ने यह कटौती ऐसे समय में की है, जब आईटी सेवाओं के लिए मांग कम हुई है। इंफोसिस के एडीआर गुरुवार को 16 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि इसके पिछले दिन का इसका बंद भाव 17.71 डॉलर था।

Infosys के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारिख ने तिमाही नतीजों के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें यह देखने को मिल रहा है कि क्लाइंट्स या तो अपने ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम या गौर-जरूरी खर्चों पर कमी कर रहे हैं। खासतौर से फाइनेंशियल सर्विसेज, मॉर्टगेज, हाई-टेक, टेलीकॉम और रिटेल सेगमेंट के क्लाइंट्स।

उन्होंने कहा कि नए डील पर हस्ताक्षर और शुरुआत की तारीखों में देरी हुई है। वहीं कई बड़े और मेगा डील से मिलने वाला रेवेन्यू इस वित्त वर्ष के आखिरी हिस्से में ही देखने को मिलेगा। पारेख ने कहा कि इन दोनों कारणों के चलते ही कंपनी ने अपने रेवेन्यू अनुमान को कम कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें