Get App

Indian Oil के साथ एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, Ion Exchange के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

दिग्गज वॉटर और एनवायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी Ion Exchange (India) के शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2022 पर 12:22 PM
Indian Oil के साथ एक सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, Ion Exchange के शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Ion Exchange (India) वॉटर ट्रीटमेंट, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, रीसाइकिल, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, सीवेज ट्रीटमेंट, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर और सी वॉटर डीसैलिनेशन इत्यादि जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है।

दिग्गज वॉटर और एनवायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी Ion Exchange (India) के शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके चलते बीएसई पर आज 6 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज यह दो फीसदी की तेजी के साथ 2,982.60 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में खरीदारी की सबसे बड़ी वजह इंडियन ऑयल (Indian Oil) के साथ एक सौदा है। सौदे के मुताबिक कंपनी इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट को सेट अप करेगी। यह सौदा करीब 343.36 करोड़ रुपये का है। इसमें जीएसटी भी शामिल है।

पांच साल के लिए हुआ है सौदा

ऑयन एक्सचेंज (इंडिया) ने इंडियन ऑयल के साथ जो 343.36 करोड़ रुपये का सौदा किया है, उसके तहत पानीपत की रिफाइनरी में कंपनी जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट सेट अप करेगी। कंपनी इस प्लांट को डिजाइन करेगी, बनाएगी, सप्लाई, टेस्टिंग, प्री-कमीशनिंग, कमीशनिंग, परफॉरमेंस गारंटी टेस्ट रन और ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करेगी। यह सौदा पांच साल के लिए हुआ है। शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस की तारीख से 16 महीने के भीतर कमीशन हो जाएगा यानी चालू हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें