दिग्गज वॉटर और एनवायरमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी Ion Exchange (India) के शेयरों में खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। इसके चलते बीएसई पर आज 6 दिसंबर को इंट्रा-डे में यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज यह दो फीसदी की तेजी के साथ 2,982.60 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में खरीदारी की सबसे बड़ी वजह इंडियन ऑयल (Indian Oil) के साथ एक सौदा है। सौदे के मुताबिक कंपनी इंडियन ऑयल की पानीपत रिफाइनरी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट को सेट अप करेगी। यह सौदा करीब 343.36 करोड़ रुपये का है। इसमें जीएसटी भी शामिल है।